कल्कि अवतार और मुहम्मद साहब
लेख़क -डा. वेदप्रकाश उपाध्याय एम. ए. संस्कृत (वेद), डी. फिल्, धर्मशास्त्राचार्य, डिप्. इन जर्मन सहायकः अनुसन्धान अधिकारी,वी. आई. एस. एण्ड आई. एस. पंजाब युनिवर्सिटी , पो. आ. साधु आश्रम, होशियारपुर (पंजाब) आनरेरी डायरेक्टर सारस्वत,वेदान्त प्रकाश संघ (भारत) .............................................. .............................................. समर्पणम श्रीम्रतां विद्वद्धुरिधौरेयाणां सारस्वतानां पण्डितम्मन्यदारुणद - पंज्वरविदारणायौघरूपाणां मानवैक्यप्रतिपादकमतविभूषितमानसाना दर्शनेन सन्मार्ग प्रदर्शनकारिणां दर्शनशास्त्राकृतनिर्मलान्त: करणानां प्रयागविश्वविद्यालयीयसंस्कृतविभागाध्यक्षाणां गुरूवर्याणां डा. आद्याप्रसादमिश्रमहोदयानां करकमले समर्प्यते शोधपुस्तकमिदम् । .............................................. साभार: वेदप्रकाशोपाध्यायः उपाध्यक्ष: सारस्वतवेदान्तप्रकाशसंघः .............................................. विषय-सूची 1. विद्वानों के विचार 2. सहायक ग्रन्थों की सूची 3. प्रस्तावना 4. अवत...
यह सब झूठी बात है क्योंकि ईश्वर कभी भी जोर जबरदस्ती नहीं करते वह तो पृमपमेशवर वे निराकार है जो बात कहते हैं तुम्हारे यहाँ महाभारत में युद्ध हुआ था तो इस्लाम ने भी यही काम किया इन्ह दोनों बातों में अन्तर है सनातन धर्म में राजा गलत करता है व पाप करता है भाईयो का हक सीनता है जो अधॅम करता है उस समय यह युद्ध हुआ था मगर बार से दुसरो के घर में आकर मारना व लड़कियों को लेजाना और कहना अल्लाह के अलावा किसी को नहीं मानना चाहिए और धमॅ बदलना यह महाभारत का काम नहीं था सिर्फ अत्याचार मिटाना यह बात नहीं थी कि मेरे अलावा किसी को नहीं मानोगे आज तक कभी इतिहास में ऐसा ईश्वर का सन्देश वाहक नहीं हुआ जो जबरदस्ती करे वह ऊपरवाले के नाम से हत्या करे यह ऊपरवाले का काम नहीं है वो तो अच्छा कमॅ करने वाले को जन्नत देता है जो गलत कमॅ करेगा उसे नर्क मिलेगा यह काम मरने के बाद ऊपरवाला करता है यह सब धरती पर इन्सान ने अपने हाथ में लेकर ऊपरवाले ने कहा है कि जो मेरा नाम नहीं लेता है उन्हें मारो यह ऊपरवाला कभी एसा सन्देश नहीं देगा सब समझदार हैं अपने दिमाग में ईश्वर ने कुछ ज्ञान तो दिया है धरती पर दो तरह के इन्सान होते हैं पापी व धमॅ धमॅ की परिभाषा है पाप नहीं करना व किसी को दुखी नहीं करना व हत्या नहीं करनी पशु पक्षियों और धरती की सभी चीजों से पृेम करना चाहिए पापी व धमॅ का निर्णय यहां धरती पर होगा तो ऊपरवाला क्या करेगा धन्यवाद सब को
ReplyDelete